हरियाणा बोर्ड 10वी कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 रिजल्ट सितंबर में ? HBSE compartment result 2023 class 10
सभी दोस्त जानना चाहते हैं कि हरियाणा बोर्ड के कंपार्टमेंट के पेपरों का रिजल्ट कब आने वाला है। आज हम इस आर्टिकल में यही बताएंगे कि HBSE Compartment Result 2023 कब आएगा । तो अगर आप पूरी अपडेट जानना चाहते हो तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े और आर्टिकल को शेयर करें।
HBSE compartment Form fees 2023
हरियाणा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए हमें पहले फॉर्म भरना पड़ता है जिसकी फीस 850 रूपए है । ये फॉर्म 31 मई 2023 तक भरे गए थे। 5 जून तक इस फॉर्म को 100 रूपए अतिरिक्त देकर यानी 950 रूपए में भर सकते थे जबकि 6 जून से 10 जून तक 300 रूपए अतिरिक्त देकर भर सकते थे और 15 जून तक 1000 रूपए अतिरिक्त देकर भर सकते थे ।
HBSE board 10th compartment exam date 2023
हरियाणा बोर्ड के कंपार्टमेंट की परीक्षा कक्षा 12वी की परीक्षा 26 जूलाई को संचालित करवाई गई थी और कक्षा 10वी परीक्षा 27,28,29 जूलाई व 16,17, 18 अगस्त को संचालित करवाई जानी है । इस परीक्षा में कक्षा 10वी के लगभग 38000 विधार्थी व कक्षा 12वी के भी 38000 विधार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा में Improvement, Additional वाले विधार्थी भी भाग लेंगे।
HBSE Compartment Result 2023 Class 10
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट की इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार बहुत सारे विधार्थी कर रहे हैं। HBSE 10th compartment result 2023 की बात करें तो रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह में आने की संभावना जताई जा रही है। बाकी अभी तक हरियाणा बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशल नोटिस या कोई ऑफिशल तारीख घोषित नहीं की है।