हरियाणा HTET का रिजल्ट हुआ जारी , 30-31 जुलाई को हुई थी परीक्षा
HBSE के द्वारा 30-31 जुलाई को HTET की परीक्षाएं करवाई गई थी जिसमें करीब 3.31 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जो अब परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । HBSE के चेयरमैन डॉ पवन कुमार ने कहा था कि HTET का रिजल्ट एक महिने में जारी कर दिया जाएगा लेकिन अभी 2 महिने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नही किया है।