Haryana Board Exam 2024 12वी कक्षा राजनीति विज्ञान का पेपर लीक, इनका पेपर हुआ रद्द
HBSE Board News Today: हरियाणा बोर्ड की 12वी कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा पांच केंद्रों पर रद्द
आप सभी को पता होगा की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वी 12वी की बोर्ड परीक्षा हो रही है। 14 मार्च यानी वीरवार को हरियाणा बोर्ड की 12वी कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा थी। यह परीक्षा हरियाणा के 5 केंद्र पर लीक हो गई है। पलवल के एक व नूंह के चार परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया है कि वीरवार को 12वी की परीक्षा के समय पलवल के परीक्षा केंद्र वमावी, पलवल - 14 व नूंह के परीक्षा केंद्र राकवमावि, फिरोजपुर झिरका 8, राकवमावि पुनहाना -11 ( B-1) , व पुनहाना - 2 ( B- 2) , रावमावी पुनहाना -3 (B-1) से राजनीति विज्ञान का पेपर आउट होने की सुचना प्राप्त होते ही बोर्ड के उड़नदस्तों ने वहां तुरंत पहुंचकर OR Code व हिडन फिचर के जरिए पेपर लीक करने वालों को पकड़ा और उन पर एफआईआर दर्ज कराई। आगे बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है और इन केंद्रों पर नये पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी ।