हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट सितंबर पेपर 2025 शुरू , 10वी 12वी के लगभग साढ़े 45 हजार होंगे शामिल, 155 परीक्षा केंद्र बने
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE ) की कंपार्टमेंट September 2025 की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार ने बताया की ये परीक्षाएं पूरे हरियाणा में 155 परीक्षा केंद्रों पर करवाई जा रही है। बोर्ड की ओर से पूर्ण तैयारी कर ली गई है। इस परीक्षा में कंपार्टमेंट, मर्सी चांस, री-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, आंशिक अंक सुधार जैसे विद्यार्थी शामिल होंगे।
चेयरमैन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस परीक्षा में लगभग 45500 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें से लगभग 28500 लड़के और लगभग 16000 लड़कियां शामिल होंगी। ये परीक्षाएं 155 परीक्षा केंद्रों पर होगी। 28 उड़नदस्तों का गठन किया गया है।
ये रहेगा परीक्षा का समय
परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। बच्चों को परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंच जरुरी है ।