हरियाणा बोर्ड 10वी 12वी कक्षा रिजल्ट 2024 कम दिनों में घोषित करने की कोशिश :- डॉ वीपी यादव
हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं 2024 Haryana Board Exam 2024
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने बोर्ड मुख्यालय के पत्रकारवार्ता में बताया है कि 10वी - 12वी की वार्षिक परीक्षाएं 27 फ़रवरी से लेकर 02 अप्रैल तक संपन्न हुई। परिक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1484 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षाओं में 5,80,533 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें 3,07,333 छात्र व 273200 छात्राएं शामिल हुई। वीपी यादव जी ने आगे बताया कि इस बार हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में बहुत कम नकल के मामले दर्ज हुए हैं। संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और कंट्रोल रूम से उन परिवारों निगरानी की गई। प्रश्न पत्रों में क्यूआर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड के कारण इस बार पेपर आउट होने पर पता चल पाया और जहां पेपर आउट हुआ वहां की परीक्षा रद्द करके उनकी दुबारा परीक्षा ली गई। इस बार अनुचित साधन प्रयोग के केवल 807 मामले दर्ज हुए जो पिछले सालों की तुलना में बहुत कम है। जिन परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द हुई थी उनकी दुबारा परीक्षा 04 अप्रैल से 07 अप्रैल तक संपन्न हुई।
हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बहुत जल्द :- चेयरमैन ( HBSE BOARD Result 2024 Declare Soon )
हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव जी ने वार्ता के दौरान बताया कि 2018 में परिणाम 45 दिनों , 2019 में 44 दिनों, 2020 में 116 दिनों, 2022 में 49 दिनों व 2023 में 48 दिनों में परिणाम घोषित किया था। वीपी यादव जी ने बता है कि परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा परिणाम ( hbse board result 2024 ) पिछले वर्षों की तुलना में कम समय में जारी किया जाएगा।