Advertisement

hbse open 10th, 12th compartment, Reappear, additional, improvement 2024 Form, Hbse board September exam 2024

 hbse open 10th, 12th compartment, Reappear, additional, improvement 2024 Form, Hbse board September exam 2024


Haryana Board September Exam 2024

अन्य बोर्डों के विद्यार्थी भी कर सकेंगे ओ०सी०टी०पी० कैटेगरी में आवेदन- बोर्ड अध्यक्ष

भिवानी, 20 मई, 2024 : हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर - 2024 (सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी., रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी) के लिए ऑनलाइन फार्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर 27 मई, 2024 से भरे जा सकते हैं। परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालयं शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने आज यहाँ बताया कि सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी. व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1150/- रू. एवं रि-अपीयर व आंशिक अंक सुधार तथा पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थियों के लिए 1050/- रू परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 27 मई से 16 जून तक तथा 100 /- रू. विलम्ब शुल्क सहित 17 जून से 07 जूलाई, 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 08 जुलाई से 21 जुलाई तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 22 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) सी.टी.पी, ओ.सी.टी.पी. व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1200/- रू तथा रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार तथा पूर्व विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क 1100 /- रू निर्धारित किया गया है। ऐसे परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 27 मई से 16 जून तक तथा 100 /- रू. विलम्ब शुल्क सहित 17 जून से 07 जूलाई, 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 08 जुलाई से 21 जुलाई तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 22 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय / विषयों की परीक्षा के लिए 100 /- रू. अतिरिक्त शुल्क देय होगा। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व अन्य बोर्डों से Not Qualified हैं, ऐसे परीक्षार्थी भी सी.टी.पी./ओ.सी.टी.पी. श्रेणी के तहत सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर- 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डॉ० यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश / पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों को पढ़ना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने आगे बताया कि केवल ओ.सी.टी.पी. एवं अतिरिक्त विषय श्रेणी के लिये ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र अपनी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी एवं पास प्रमाण- पत्र की सत्यापित कापी दस्ती / पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़, भिवानी- 127021 के पते पर समय रहते भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुक्रमांक जारी नहीं किया जायेगा ।



Form Apply link 



Hbse board Form start date :- 27 May 2024 

Hbse board Exam date :- September 2024



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.